झाँसी, उत्तर प्रदेश: झाँसी के टोडीफतेहपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। किशोरपुरा गांव के पास एक खेत में बने कुएँ से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की 35 वर्षीय रचना यादव के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग को कारण मानते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।
शादी से बचने के लिए की हत्या
पुलिस की शुरुआती जाँच और कॉल डिटेल्स से पता चला कि इस हत्या को तीन लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी संजय पटेल ने बताया कि वह पिछले दो साल से रचना के साथ प्रेम संबंध में था। जब रचना ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो संजय ने इस रिश्ते से बचने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
बेरहमी से दिया वारदात को अंजाम
9 अगस्त की रात, संजय पटेल ने अपने दो साथियों, संदीप पटेल और प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार के साथ मिलकर रचना की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने फरसे से वार कर उसकी हत्या की और फिर पहचान छिपाने के लिए शव के कई टुकड़े कर दिए। शव के इन टुकड़ों को उन्होंने नदी और कुएँ में फेंक दिया।
फिलहाल, पुलिस ने संजय और संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीसरे आरोपी प्रदीप की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।