फैजान खान
आगरा। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वासिद निसार की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी,समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर विचार गोष्टी की जिसका संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने किया।
जिला अध्यक्ष कृष्ण वर्मा ने कहा लोहिया जी भारत में समाजवादी राजनीति की नींव डालने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे। राम मनोहर लोहिया जी ने पिछड़ी जातियों का जिस तरह राजकाज और शासन में हिस्सा बढ़ा है उसकी मूल परिकल्पना राममनोहर लोहिया की ही थी।इसलिए उन्हें भारत की मूक क्रांति यानी साइलेंट रिवॉल्यूशन का नायक कहा हैं उनकी विचार समाजवाद विचारधाराओं को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे।
प्रमुख रूप से, पप्पू यादव,राम सहाय यादव, राम गोपाल बघेल, नितिन कोहली, जिला मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति ,देवेन्द्र यादव ,सुधीर दुबे ,सत्यभान यादव,तेजवीर सिंह ,बघेल राहुल ,चौधरी,संतोष पाल, शेर सिंह पंकज कसाना,अमित यादव,शरीफ मलिक हरेन्द्र यादव,जिला सचिव असलम वारसी, खेम बाबु शिवपाल यादव पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।