एटा: बुधवार रात सकीट थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में एक विवाह समारोह में बड़े भाई की शादी की खुशी मनाते हुए 15 वर्षीय किशोर सुधीर की डांस करते हुए मौत हो गई। यह घटना पूरे परिवार के लिए सदमे की तरह आई और शादी की खुशियां गम में बदल गईं।
विशेष कुमार की बृहस्पतिवार को जनपद मैनपुरी के भोगांव के पास ग्राम तदारी में बरात जानी थी। बुधवार को मंडप कार्यक्रम रखा गया था। रात के समय डीजे लगाकर परिजन और मिलने वाले लोग डांस कर रहे थे। दूल्हे का छोटा भाई सुधीर भी नाचकर खुशी मना रहा था। इस दौरान अचानक वह गिरकर बेहोश हो गया।
सुधीर को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया।
ग्राम प्रधान सचिन वर्मा ने बताया कि सुधीर को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। हृदयगति रुकने से उसकी मौत हुई है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुधीर की मौत के बाद शादी को औपचारिक ढंग से कर लिया गया। गिनती के चार-पांच लोग बरात में गए और वहां रस्में अदा की गईं।
यह घटना दर्शाती है कि खुशी के मौके पर भी अनहोनी हो सकती है। सुधीर की असामयिक मृत्यु ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया है।