शीतलहर से भुमिया बाबा धाम पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

admin
By admin
1 Min Read

आगरा (जैतपुर) : आगरा के जैतपुर में स्थित भुमिया बाबा धाम पर मंगलवार को शीतलहर के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई। आमतौर पर हर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालु भुमिया बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मंगलवार को केवल कुछ ही श्रद्धालु पहुंचे।

महंत पंडित नकुल शर्मा ने बताया कि सर्दी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि भुमिया बाबा धाम पर भगवान की बहुत बड़ी कृपा है और यहां पर आने वाले भक्तों के सभी काम सिद्ध होते हैं।

दरबार में कई महिलाओं पर ऊपरी चक्र निकला, जो दरबार में अपने आप खेलने लगीं। महंत पंडित नकुल शर्मा ने मंत्र उच्चारण से जल छिड़का तो महिलाएं चीखती-चिल्लाती नजर आईं। उन्होंने कहा कि भुमिया बाबा धाम पर ऐसे कई चमत्कार होते हैं।

See also  पुलिस ने मोबाइल चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल

महंत पंडित नकुल शर्मा ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे भुमिया बाबा धाम पर आकर अपनी अर्जी लगाएं। उन्होंने कहा कि भुमिया बाबा धाम पर भगवान की बहुत बड़ी कृपा है और यहां पर आने वाले भक्तों के सभी काम सिद्ध होते हैं।

दरबार का समय हर मंगलवार सुबह 9 बजे से देर रात तक चलता रहता है।

See also  पुलिस विभाग को केपी सिंह जैसे जाबाज पुलिस कर्मियों की जरूरत,आगरा कमिश्नरेट पुलिस की हो रही चर्चा, फर्जी गैंग का किया खुलासा
Share This Article
Leave a comment