झांसी – हिंदू जागरण मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत सदस्य जयदीप खरे के नेतृत्व में जैन संत मुनिश्री अविचल सागर जी से मुलाकात की। यह मुलाकात मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 3 के सामने स्थित भगवान महावीर लोककल्याण परिसर में हुई, जहाँ मुनिश्री चतुर्मास कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गौ सेवा और युवा संस्कृति पर मिला मार्गदर्शन
मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने हिंदू जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान की जानकारी दी और मुनिश्री से इस अभियान को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन माँगा।
मुनिश्री अविचल सागर जी ने गौ सेवा, गौ संरक्षण और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व धर्म से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने के तरीकों पर विस्तृत सुझाव भी दिए।
मुनिश्री की प्रेरणा से चल रहा पशु चिकित्सा केंद्र
यह उल्लेखनीय है कि मुनिश्री अविचल सागर जी की प्रेरणा से हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त गायों के इलाज के लिए एक पशु चिकित्सा केंद्र चलाया जा रहा है। इस केंद्र में सेवा भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता और चिकित्सक, असहाय और बीमार पशु-पक्षियों के इलाज, संरक्षण और पुनर्वास का काम करते हैं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में दीपेंद्र सिंह राजावत, धरनेंद्र जैन, संदीप गोस्वामी, रंजना उपाध्याय, डॉ. गीता सहारिया और अन्य सदस्य मौजूद थे।
