आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन ने शहर में एक नई लोहा मंडी के निर्माण, ऑनलाइन ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने और व्यापारियों के लिए विशेष सुविधाओं की मांग की है. शनिवार को दयालबाग स्थित द ग्रांड सेलेब्रेशन रेसॉर्ट में आयोजित दालवाटी और साधारण सभा की बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं पर गहन मंथन किया.
ऑनलाइन ऑर्डर से भुखमरी का संकट
एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि जिले भर के व्यापारियों ने लोहे के व्यापार में आ रही मंदी, जीएसटी में एसआईबी (SIB) टीम के प्रतिष्ठानों पर पहुँचने और ऑनलाइन ट्रेडिंग से प्रभावित हो रहे व्यापार पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “लोहा व्यापार पिछले छह महीनों से अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीधे ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने से लोहा व्यापार से जुड़े मजदूरों और व्यापारियों पर भुखमरी का संकट गहराता जा रहा है. कंपनियों को व्यापार और व्यापारी के हित में ऑनलाइन व्यापार को बंद करना होगा.”
जीएसटी उत्पीड़न और नई मंडी की आवश्यकता
महासचिव दिनेश अग्रवाल ने जीएसटी से व्यापारियों के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक लाख करोड़ के कर संग्रह के बाद जीएसटी में राहत देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि छोटे व्यापारी आए दिन विभागीय समस्याओं से जूझते रहते हैं.
अग्रवाल ने नई लोहा मंडी की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “वर्तमान लोहा मंडी अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जिससे बड़े व्यापारी बाजार में नहीं आते. शासन व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा में एक नई लोहा मंडी की स्थापना की मांग की, जहाँ भारी वाहनों के आवागमन में कोई असुविधा न हो.
व्यापारियों के लिए पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और शस्त्र लाइसेंस की मांग
कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गोयन ने व्यापारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण मांगें रखीं. उन्होंने कहा, “लोहा व्यापार भारी रुपयों का व्यापार है, इसमें व्यापारी को कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है.” अतः उन्होंने व्यापारियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की अपील की. इसके साथ ही, गोयन ने सरकार से करदाता व्यापारियों के लिए आजीवन पेंशन की व्यवस्था करने और उनके स्वास्थ्य के लिए उद्यमी स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की भी मांग की.
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र मंगल, अंजुल जैन, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, मोहित गोयल, सिद्धार्थ जैन, गिरीश मंगल, विपुल जैन, मनोज जैन, पदम अग्रवाल, पवन गोयल, रामसेवक गोस्वामी, उमेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, शिवम् अग्रवाल, गिरीश गर्ग सहित कई अन्य लोहा व्यापारी मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई.