आगरा : सिपाही के प्लॉट के सामने लगे ट्रांसफार्मर से नाराजगी, स्थानांतरण की मांग

Jagannath Prasad
2 Min Read
घर के सामने लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्म से घटना की आशंका जताता ग्रामीण

अग्र भारत संवाददाता , दीपक परमार

जऊपुरा में ट्रांसफार्मर स्थापना को लेकर बिजली विभाग पर उठे सवाल

आगरा, सिकंदरा। जऊपुरा नगला गांव में एक ट्रांसफार्मर की स्थापना को लेकर विवाद गहरा गया है। यह ट्रांसफार्मर सिपाही राजेंद्र सिंह के निजी प्लॉट के ठीक सामने लगाया गया है, जिससे वह नाराज हैं। राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार इस संबंध में एसडीओ से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

राजेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रांसफार्मर की स्थिति उनके प्लॉट की सुंदरता और उपयोगिता को प्रभावित कर रही है। उनके प्लॉट पर उनके पिता की मूर्ति स्थापित है, जहां पर पूजा-अर्चना करने में अब मुश्किल आ रही है। ट्रांसफार्मर से ऑयल टपकने और करेंट आने की आशंका के चलते वहां जाना भी खतरे से खाली नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर का स्थान विवादास्पद है और इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। राजेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप कर ट्रांसफार्मर को किसी अन्य सुरक्षित व उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।फिलहाल बिजली विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक हस्तक्षेप की संभावना जताई जा रही है।

See also  हाईवे पर काल का कहर, जीजा-साले दरोगा-सिपाही की मौत, पत्नी गंभीर
See also  प्राथमिक विद्यालय बेल पीपरी में हुआ शिक्षा चौपाल का आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement