झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी। फ़िल्म शोले में धर्मेंद्र के पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती का हाथ मांगने का मशहूर सीन भला किसे याद नहीं होगा? यह दृश्य कई बार असल ज़िंदगी में भी देखने को मिला है। झाँसी के मऊरानीपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहाँ एक युवक, जिसका नाम देवीदीन बताया जा रहा है, पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह अपनी ज़मीन वापस दिलाने की मांग कर रहा था।
जैसे ही युवक के टंकी पर चढ़ने की खबर मिली, मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने टंकी पर चढ़े युवक को उसकी ज़मीन वापस दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश के पलेरा निवासी देवीदीन ने 12 साल पहले मऊरानीपुर के सिंगरवारा निवासी रामप्रताप से साढ़े तीन बीघा ज़मीन खरीदी थी। पिछले 12 सालों से वह उस खेत पर खेती कर रहा था। दो महीने पहले, उसकी ज़मीन का दुरुस्तीकरण करके उसका नाम हटा दिया गया और रामप्रताप का नाम अंकित कर दिया गया। इस समस्या को लेकर पीड़ित पिछले दो महीने से तहसील के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। अपनी परेशानी से तंग आकर आज वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। आश्वासन मिलने के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।