गुट बनाकर आए दबंगो ने पथराव के साथ फायरिंग कर दी। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सिगरेट के धुएँ को लेकर दोस्तो में दो दिन पहले विवाद हुआ था।
आगरा। दो दिन पहले सिगरेट के घुएं को लेकर दोस्तो में हुए आपसी विवाद के बाद गुट बनाकर आए दबंगो ने फायरिंग कर पत्थरबाजी कर दी। पत्थर फिकाई की घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गई।
थाना ट्रांसयमुना के टेडी बगिया जलेसर रोड पर आकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। दुकान पर मालिक आकाश बैठे हुए थे। शाम करीब 4:30 बजे अचानक से नरेंद्र, विशाल, मंसूरी, आदिल और उनके साथ आए आठ से दस दबंगो ने दो फायर कर दिए। उसके बाद लाठी डंडों से मारपीट करते हुए ईंट पत्थर फेकना शुरू कर दिए। सरेराह अचानक ईंट पत्थर फिकने से बाजार में भगदड़ मच गई। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई और हमलावरों को पकड़ने के लिए उनके घर दबिश भी देना शुरू कर दिया। शिकायत करने थाने पहुँचे आकाश ने बताया कि दो दिन पहले उसके छोटे भाई रवि का नरेंद्र से सिगरेट के धुंआ मुँह पर मारने को लेकर विवाद हुआ था। रवि से नरेंद्र से सिगरेट का धुँआ मुँह पर मारने की मना करी थी जिसके बाद आज दबंगो ने गुट बनाकर शाम के समय अचानक उनके घर और दुकान पर हमला कर दिया।
ईंट पत्थर फेंकने की वजह से उनकी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में काफी नुकसान हुआ है। आकाश ने थाने पहुँच कर सभी के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।