जनता इंटर कॉलेज पिलुआ का प्रबंध तंत्र फर्जी, भंग करने की मांग ?

admin
2 Min Read

एटा (पवन चतुर्वेदी)। जनपद एटा के जनता इंटर कॉलेज पिलुआ के प्रबंधक पर कॉलेज की कृषि भूमि को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद जनता इंटर कॉलेज पिलुआ के प्रबंध तंत्र को लेकर अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं ।

जनता इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र पर आरोप है कि प्रबंध समिति में पदाधिकारी/सदस्यों का चुनाव शिक्षा अधिनियम 1921 एवं प्रशासन योजना में दिए गए नियमों के अनुसार नहीं किया गया है।

ये लगे हैं आरोप

आरोप है कि सर्व समाज ने विद्यालय स्थापित किया था। विद्यालय की स्थापना में जैन समाज की कोई भूमि नहीं लगी है। बाबजूद इसके प्रबंधक मोहित जैन द्वारा विद्यालय के अभिलेखों में हेराफेरी कर कूटरचित दस्तावेजों के बल पर विद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था घोषित कर लिया गया। और इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्य व रिश्तेदारों कों प्रबंध समिति में पदाधिकारी/सदस्य बना लिया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अपने बड़े भाई डॉ मुकेश जैन को प्रबंध समिति का अध्यक्ष, अपनी सास मीरा जैन पत्नी श्री विनय कुमार जैन एवं साले प्रवीण कुमार पुत्र विनय कुमार जैन, अपनी पत्नी नेहा जैन एवं अपने भतीजे गौरव जैन को सदस्य बना रखा है।

See also  24 घंटे में 6 हत्याओं से दहला हरदोई, बेहद खौफनाक तरीके से की गई 3 हत्याएं

जनता इंटर कॉलेज पिलुआ के प्रबंध तंत्र पर लग रहे गंभीर आरोपों के बीच फर्जी प्रबन्ध तंत्र को भंग कर प्रबंध संचालक की नियुक्त की मांग
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, महानिदेशक शिक्षा स्कूल उत्तर प्रदेश शासन, शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश शासन , मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी एटा, जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है।

इस पूरे प्रकरण में आगे क्या कार्यवाही होगी इस पर हमारी दृष्टि बनी हुई है ।

See also  लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने आगरा से एसपी सिंह बघेल तो सीकरी से राजकुमार चाहर को किया रिपीट
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.