आगरा: पश्चिम उत्तर प्रदेश (प०उ० प्रदेश) को पृथक राज्य बनाने की मांग को लेकर प०उ० प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच ने आज आगरा में जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन के अध्यक्ष चौ० अजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सिविल कोर्ट परिसर से शहीद स्मारक तक एमजी रोड पर एक विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों वाहन शामिल हुए. रैली के दौरान “जनमंच का यह नारा है, वेस्ट यू०पी० हमारा है” के नारों से पूरा एमजी रोड गूंज उठा.
सड़क से संसद तक आंदोलन का ऐलान
जनमंच लंबे समय से पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. चौ० अजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र और प्रदेश में एक ही राजनीतिक दल की सरकार होने के बावजूद यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने तर्क दिया कि प०उ० प्रदेश राजस्व के दृष्टिकोण से देश में सर्वोच्च स्थान रखता है और सबसे अधिक राजस्व इसी क्षेत्र से प्राप्त होता है. इसके बावजूद, इतना बड़ा प्रदेश, जिसमें 80 सांसद, 403 विधायक और 100 विधान परिषद सदस्य हैं, में मात्र एक हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ में स्थापित है. प०उ० प्रदेश की जनता को अपने हाईकोर्ट की दूरी तय करने के लिए 700 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, और विकास की दृष्टि से भी यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है.
जनमंच ने घोषणा की है कि इस मुहिम को लेकर सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी. इसके तहत अगस्त में संसद का घेराव किया जाएगा और चक्का जाम भी किया जाएगा. इसकी रणनीति तय करने के लिए 30 जून 2025 को एक बैठक आहूत की जाएगी.
रैली में व्यापक भागीदारी
आज की वाहन रैली में अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनमंच के सदस्यों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम का समापन शहीद स्मारक पर हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबेडकर बार एसोसिएशन, द एडवोकेट बार एसोसिएशन और आगरा एडवोकेट एसोसिएशन की सहभागिता रही. कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र फौजदार रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह, चौ० हरदयाल सिंह और महेश बघेल ने संयुक्त रूप से की, और संचालन वीरेंद्र फौजदार ने किया.
प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंबेडकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोनी, महामंत्री अर्जुन सिंह; दि एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीद अग्रवाल, महामंत्री राकेश बघेल; आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के महामंत्री फूल सिंह चौहान; जनमंच बार एसोसिएशन के सचिव इदेश कुमार यादव; सर्व समिति के संयोजक मनीष सिंह, मुकेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार यादव, चौ० विशाल सिंह, विनय कुमार शर्मा, कुणाल शर्मा, ऋषभ फौजदार, शिवराम सिंह चौहान, राजेंद्र सिकरवार, सोनू चौधरी, राहुल सि, तरुण कुशवाह, प्रहलाद, प्रमोद सिंह, हरजीत अरोड़ा, अशोक दीक्षित, गोविंद प्रकाश, शंभू सिंह परिहार, रामेश्वर बघेल, शिवदत्त, आशीष यादव, अजय प्रकाश, सुभाष, दिनेश शर्मा, मनीषा निगम, अजीत गौरव वर्मा, समर पचौरी, विशाल सोगर, महिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे.
यह आंदोलन अब और तेज होता दिख रहा है, जिसमें क्षेत्रीय विकास और न्यायिक पहुंच की कमी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.