UP: अंतरजनपदीय स्थानांतरण से लाभान्वित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग तेज

Jagannath Prasad
3 Min Read

आगरा, उत्तर प्रदेश:आगरा में अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण से लाभान्वित शिक्षकों को जल्द से जल्द कार्यमुक्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ, आगरा ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आगरा को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि शिक्षकों को तय समय सीमा के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त किया जाए।

क्या है पूरा मामला?

शासन और विभाग स्तर से जारी समय-सारणी के अनुसार, सभी पात्र शिक्षकों के लिए पारस्परिक स्थानांतरण सूची 28 मई, 2025 को जारी की जा चुकी है। इन शिक्षकों को 29 मई, 2025 से 05 जून, 2025 के बीच अपने वर्तमान जनपद से कार्यमुक्त होकर नए जनपद में कार्यभार ग्रहण करना है।

See also  रामभक्तों ने प्रभु के चरणों में नमन कर लिया आशीर्वाद

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने CDO महोदय को अवगत कराया कि अधिकांश शिक्षकों का स्थानांतरण काफी दूर के जनपदों में हुआ है। ऐसे में नए स्थान पर पहुंचने और कार्यभार ग्रहण करने में एक से दो दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है। संघ ने चिंता व्यक्त की है कि यदि शिक्षकों को समय पर कार्यमुक्त नहीं किया गया, तो उन्हें नए जनपद में कार्यभार ग्रहण करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और वे निर्धारित समय-सीमा का पालन नहीं कर पाएंगे।

शिक्षक संघ की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ, आगरा ने विनम्र भाव के साथ CDO से अनुरोध किया है कि वे बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) आगरा को इस संबंध में समुचित निर्देश जारी करें। संघ चाहता है कि BSA आगरा यह सुनिश्चित करें कि सभी लाभान्वित शिक्षकों को बिना किसी विलंब के कार्यमुक्त किया जाए, ताकि वे अपने नए तैनाती वाले जनपदों में समय पर कार्यभार ग्रहण कर सकें।

See also  हमारे समाज के बंटवारे का फायदा दूसरे लोगों ने उठाया है- मोहन भागवत

इस मांग पत्र की प्रतिलिपि श्रीमान AD बेसिक आगरा और श्रीमान BSA आगरा को भी भेजी गई है, ताकि वे इस पर त्वरित और आवश्यक कार्रवाई कर सकें। शिक्षकों का कहना है कि यह उनकी बहुत पुरानी मांग थी और अब जब स्थानांतरण सूची जारी हो गई है, तो उन्हें कार्यमुक्त करने में कोई अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।

प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा में ये रहे उपस्थित

स्थानांतरित शिक्षकों की समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में आज सीडीओ आगरा से मुलाकात करके  बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली और लेटलतीफी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरित शिक्षकों को आज ही हरहाल में कार्यमुक्त करने की मांग की। इस दौरान नि.जिला मंत्री हरिओम यादव, दिगम्बर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, डॉ जगपाल चौधरी, विजयपाल नरवार, प्रभु दयाल सिंह, ओमवीर यादव ,अभिषेक कुमार , विनीता पिप्पल , शशी शेखर , कृष्ण कुमार मिश्रा , छाया कुमारी , पंकज, चित्रा सिंह, दीपिका, लकी,ममता राजपूत आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

See also  उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित तीन नेताओं की अपील में 5 फरवरी को होगी सुनवाई
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement