विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
कैंट बिजलीघर पर प्रदर्शन करते लोग।

विद्युत विभाग पर लगाया लोगों को परेशान करने का आरोप

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने विद्युत विभाग द्वारा मथुरा शहर महानगर में शहर के हृदय स्थल चैबिया पाड़ा, नगला पाईसा, महोली की पौर, हाथी गली रतन कुंड, छौका पाड़ा, गली पंच कोयला गली में हो रही अघोषित कटौती के विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से 20 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी एवं ग्रामीण मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

ज्ञापन से पूर्व समता फाउंडेशन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत स्टेशन कैंट मथुरा पर नारेबाजी की। इसके बाद सहायक अभियंता मनोज कुमार वर्मा द्वारा ज्ञापन लिया गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि इतनी अधिक अघोषित विद्युत कटौती उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल रही है।

See also  भाजयुमो ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को जोड़ा

उपराष्ट्रपति की पत्नी पहुंची गिरिराज जी की शरण

साथ ही शहर का यह हाल है तो गांव का हाल कितना बुरा होगा। 500 रुपये मात्र बकाया होने पर नागरिकों की विद्युत आपूर्ति रोकी जा रही है। किसानों को जबरन बिल जमा जमा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर से खुली लूट हो रही है। विद्युत कर्मियों द्वारा नागरिकों का आर्थिक दोहन हो रहा है। मनोज कुमार वर्मा ने तत्काल विद्युत कटौती पर रोक लगाने एवं सुचारू करने का आश्वासन दिया।

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में लुकेश कुमार राही, पवन चतुर्वेदी, फैजान कुरैशी, चित्रसेन मौर्य, सुनील चैधरी, जनसेवक रोज चैधरी, धार सिंह, फतेह सिंह, नरेश, विनोद निषाद, भगवान दास, सूरज निषाद, आकाश बाबू, विवेक कुमार, राजू महावर, प्रमोद विद्यार्थी आदि थे।

See also  भरतपुर में जलभराव: प्रशासन मुस्तैद, निरीक्षण कर राहत के निर्देश

See also  आगरा: दबंग मकान मालिक ने हरे पेड़ पर चलवाई आरी, वन विभाग कुंभकरण की नींद में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.