Dept. Of Applied Business Economics St. Johns College M.Com Freshers and Farewell Party was organised

Aditya Acharya
1 Min Read

डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स, सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा एम. कॉम के छात्र फ्रेशर्स कम फेयरवेल पार्टी या मना रहे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजू थॉमस ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, प्राचार्य प्रो. एस. पी. सिंह, विशिष्ट अतिथि एवं विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. के. के. बसल, डॉ. पी. एन. अस्थाना एवं एंड्र्यू प्रकाश विशिष्ट अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और एल्युमिनाई सुश्री पूजा मिस्त्री और सुश्री मारिया शम्सी आज का मुख्य आकर्षण मिस फ्रेशर मि. फ्रेशर, मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल, खूबसूरत मुस्कान, बेस्ट ड्रेस, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हाईएस्ट स्कोरर और परफॉर्मेस ऑफ द फाइनलाइजेशन प्रो. राजू बी. जॉन, प्रो. मंजुला और थॉमस और डॉ. सैमुअल स्टेनली जज थे।

See also  तहसील मुख्यालय पर बार काउंसिल सदस्य का स्वागत, अधिवक्ताओं ने समस्याओं के निदान की रखी मांग

गणमान्य लोगों ने नवागंतुकों का स्वागत किया और अंतिम वर्ष के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कई खेल, गायन व नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। संकाय के शिक्षक सुश्री शिवानी जैन, सुश्री आकृति उपाध्याय और श्री जय वार्ष्णेय की उपस्थिति रही ।

See also  इंदौर में सनसनीखेज वारदात: दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बंधक बनाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म
Share This Article
Leave a comment