आगरा । उप मुख्यमंत्री, उ.प्र. केशव प्रसाद मौर्य का जनपद भ्रमण कार्यकम प्रस्तावित है। उप मुख्यमंत्री 14 अगस्त को अपरान्ह् 02ः20 बजे सर्किट हाउस में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ (ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्राण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग) बैठक में प्रतिभाग करेंगे, तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 03 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय पैलेस, आगरा में आयोजित विभाजन विभीषिका गोष्ठी कार्यकम में सम्मिलित होंगे। उक्त के उपरान्त उपमुख्यमंत्री सायं 04ः10 बजे शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में मौन जुलूस में सम्मिलित होंगे।