उपजा के नए जिला अध्यक्ष बने देश दीपक तिवारी वहीं बृजेश कुमार गौतम को मिला जिला मंत्री का पद

admin
2 Min Read

उपजा की नई कार्यकारी जिले के पत्रकारों को देगी नई ऊर्जा

आगरा । उत्तर प्रदेश जॉर्नलिस्ट संगठन उपजा की जिले की नई कार्यकारिणी का गठन होटल भवना क्लार्क इन कैलाशपुरी पर किया गया जिसमें उपजा के नए जिला अध्यक्ष अमर उजाला के पत्रकार देश दीपक तिवारी को चुना गया वहीं अग्रभारत के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गौतम को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया।

पत्रकारों की आवाज कहे जाने वाली संस्था उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट संगठन उपजा का जिला अधिवेशन का आयोजन मां शारदे के समक्ष दीप जलाकर होटल भावना क्लार्क इन में किया गया। जिसमें उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष का पद देश दीपक तिवारी को दिया गया वहीं जिला महासचिव का पद दीपक लवानिया को सौंपा गया । जिला उपाध्यक्ष अधर कुमार शर्मा, धर्मेंद्र यादव और विजय बघेल को दिया गया। वहीं जिला मंत्री का पद अग्रभारत के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गौतम व अनुज परमार को दिया गया।

See also  आगरा: एक पहल पाठशाला में विज्ञान प्रदर्शनी ने बांधा सबका मन

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने यह विश्वास जताया की उपजा की जिले की नई कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों के लिए काम करेगी और पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा सहयोग करेगी।

इस मौके पर उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शंकर देव तिवारी, राजीव सक्सेना, पवन सिंह, पूर्व संपादक दैनिक जागरण आनंद शर्मा, आगरा विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गिरजा शंकर शर्मा, पी पी सिंह चौहान, जनसंदेश के संपादक नितेश शर्मा, अग्रभारत के संपादक धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वहीं अन्य मीडिया संस्थानों के पत्रकारों में दीपक राठौड़, राजेश शर्मा, सौरभ शर्मा, सुनील साकेत, एसपी सिंह, दीपक राज, सज्जन सागर, वीरेन चौधरी प्रभजीत कौर प्रतीक शर्मा मनोज मित्तल अनिल भदौरिया अजय यादव गौरव भारद्वाज बृजभूषण सिंह, गोपाल शर्मा, असलम सलीम, दीपक जैन सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।

See also  रामचरितमानस के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले रावण के वंशज - जय बजरंग सेना
- Advertisement -

See also  फर्जी नियुक्ति की शिकायत, जांच के नाम पर होने लगी लीपापोती,यह है पूरा मामला
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.