किरावली। कस्बा किरावली क्षेत्र सहित आंचलिक क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों के हित में शीघ्र ही सार्थक कार्य मूर्तरूप लेने वाला है। चेयरमैन प्रवीना सिंह के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई नवीन गौशाला में निराश्रित गौवंशों को आसरा मिलेगा।
बताया जाता है कि शासन द्वारा नगर पंचायत किरावली क्षेत्र में गौशाला निर्माण हेतु ₹1.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। रविवार को किरावली से रुनकता मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर बनने वाली नवीन गौशाला के निर्माण कार्य का चेयरमैन प्रवीना सिंह ने विधि विधान से हवन पूजन कर शुभारंभ किया। चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने बताया कि 3500 स्क्वायर मीटर में बनने वाली इस कान्हा गौशाला में 500 गौवंशों को आसरा मिलेगा। आगामी 6 माह में गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान चेयरमैन सहित गणमान्यजनों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। चेयरमैन ने कहा कि इस कान्हा गौशाला के निर्माण से क्षेत्रीय किसानों की फसलों को भी नुकसान होने से बचेगा। हाईवे सहित सड़कों पर घूमने वाले गौवंशों के कारण हादसे की स्थिति बनी रहती है। कान्हा गौशाला में गौवंशों को उचित संसाधन प्राप्त होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा दुर्जन सिंह एवं संचालन डोरीलाल इंदौलिया ने किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा, सभासद प्रेम सिंह इंदौलिया, गीतम सिंह सभासद, कमलेश सभासद, गुलाब देवी सभासद, लाल बहादुर सभासद, प्रमोद गोयल सभासद, लक्ष्मीकांत शुक्ला सभासद, रामनरेश इंदौलिया सभासद, दानिश कुरैशी सभासद, समाज सेवी भूप सिंह इंदौलिया, विहिप प्रांतीय कार्यालय प्रमुख धर्मेंद्र, विहिप जिला अध्यक्ष सतेंद्र भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष आरके इंदौलिया, जिला संयोजक यदुवीर चाहर, अचल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंकी सरपंच, पवन इंदौलिया, उप जिलाधिकारी नीलम तिवारी, विनोद शास्त्री, विक्रम ,नरेश इंदौलिया, तोरन पटवारी, सुखवीर सिंह, बहादुर सिंह, राकेश गर्ग, दुर्गा नेता, देवी इंदौलिया, शरीफ, मुकेश पहलवान, राजवीर मास्टर, श्याम सिंह, भारत सिंह , विनोद सिंह, कालीचरन, ताराचंद वकील आदि मौजूद रहे।
