फतेहपुर सीकरी। राजस्थान सीमा से सटे ग्राम सिरौली में पहाड़ी पर स्थित प्राचीन देव बाबा मंदिर को मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली का कहर झेलना पड़ा। तेज बिजली की गड़गड़ाहट और बारिश के बीच, मंदिर की लगभग 50 फीट ऊंची बुर्जी के ऊपर स्थापित कलश पर बिजली गिरने से वह टूटकर नीचे गिर गया और बुर्जी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राचीन मंदिर का हुआ था जीर्णोद्धार
पूर्व प्रधान अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम सिरौली में पहाड़ी पर स्थित यह देव बाबा मंदिर काफी प्राचीन है। इसका जीर्णोद्धार वर्ष 2018 में कराया गया था। मंदिर स्वयं लगभग 40 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, और उसके ऊपर यह 50 से 60 फीट ऊंची बुर्जी बनी हुई थी, जिस पर कलश स्थापित था। मंगलवार अपराह्न हुई इस घटना में आकाशीय बिजली सीधे कलश पर गिरी, जिससे मंदिर के इस हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।