विकसित भारत संकल्प यात्रा का खंदौली में शुभारंभ

admin
By admin
2 Min Read

विकास खण्ड खंदौली की ग्राम पंचायत पेंतखेडा में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ एड. आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना आदि योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, कृषि, स्वयं सहायता समूह, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग द्वारा अपनी स्टॉल लगाई गई। इन विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और पेंशन, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए आवेदन भी कराए।

See also  ट्रांस यमुना में निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, श्री मां राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान किसान लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। आंगनवाड़ी विभाग द्वारा छोटे बच्चों को अन्न प्राशन व गर्भधात्री महिलाओं की गोदभराई कराई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य चेकअप के साथ साथ कैल्शियम विटामिन दवाइयों का फ्री वितरण किया गया।

इस दौरान प्रभारी बीडीओ ऋषि कुमार, एडीओ पंचायत पंकज यादव, एडीओ कमलकांत, एडीओ शैलेंद्र सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, प्रभारी चिकित्सक मुकेश कुमार, कयामुद्दीन, डॉ महेंद्र, ग्राम प्रधान गौतम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू चौधरी, मानवेंद्र सिंह, जीतू प्रधान, सुपरवाइजर वंदना उपाध्याय, सुमन, अनीता उपस्थित रहे।

See also  फ़िरोज़ाबाद में शिक्षिका की निर्मम हत्या: नसीरपुर थाना क्षेत्र में मिला शव
Share This Article
Leave a comment