विकसित भारत संकल्प यात्रा, कचौरा में हुआ स्वागत

1 Min Read

विधायक प्रतिनिधि बोले- बिना भेदभाव सबको मिल रहा योजनाओं का लाभ

आगरा (किरावली)। जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को अछनेरा ब्लॉक के गांव कचौरा पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस दौरान भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला योजना समेत कई अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को शपथ दिलाई गई व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीवी रोगियों की बलगम की जांच की गई और आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ।

इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र सिंह, कुमरजी प्रधान, पोहप सिंह प्रधान, बलराम पहलवान, मुकेश चौधरी, राजवीर सरपंच, बृजेश बघेल, महावीर मास्टर, योगेंद्र योगी, राजवीर चाहर, पंडित महावीर शर्मा, जगन्नाथ शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version