रहनकलां में नगरकोट माता मंदिर का विकास, एत्मादपुर को करोड़ों की सौगात

Rajesh kumar
3 Min Read
रहनकलां में नगरकोट माता मंदिर का विकास, एत्मादपुर को करोड़ों की सौगात

आगरा। जनपद की तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत गांव रहनकलां में स्थित नगरकोट माता मंदिर परिसर में रविवार को भव्य विकास कार्यों का अवलोकन और पूजन किया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले मंदिर निर्माण, घाट और नवनिर्मित हॉल का जायजा लिया। इसी के साथ मंत्री ने कुबेरपुर-रहनकलां मार्ग और चावली माइनर रोड से सिद्ध बाबा गढ़र तक के नवीन निर्माण कार्यों का भी शुभारंभ किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सर्वाधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रही है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। एत्मादपुर को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हुए उन्होंने घोषणा की कि किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में सुविधा के लिए 96 करोड़ रुपये की लागत से समोगर पर पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके अतिरिक्त, 100 करोड़ रुपये की लागत से कुबेरपुर गांव पर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने धर्मार्थ एवं संस्कृति विभाग की ओर से गुहराज निषाद (निषाद राज) की विशाल प्रतिमा स्थापित करने की भी घोषणा की।

See also  Agra Crime News: दिन-दहाड़े बंद मकान में ताले तोडक़र 11 लाख की चोरी

केंद्रीय पशुधन, दुग्ध, मत्स्य एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अपने संबोधन में निषाद राज केवट की प्रशंसा की और समाज के लोगों को उनके आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया, जिन्होंने भगवान श्री राम को भी नौका पार कराई थी। उन्होंने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के समक्ष संस्कृति विभाग की ओर से एत्मादपुर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा और आगरा के एकलव्य स्टेडियम पर एकलव्य की मूर्ति स्थापित करने का भी आग्रह किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनमानस ने मंत्री जी के समक्ष कन्या महाविद्यालय, निषाद राज की विशाल प्रतिमा और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से यमुना एक्सप्रेसवे पर गेट बनवाने के लिए भी प्रस्ताव रखे।

See also  आगरा : शिक्षिकाओं के डांस वायरल वीडियो मामले में जांच तेज, स्पष्टीकरण तलब

इस अवसर पर प्रधान पति केशव वर्मा, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर निषाद, टीकम सिंह तोमर, रामबाबू वर्मा, हरिओम यादव (तिरंगा), नत्थू काका, प्रदीप शर्मा, सुनील वर्मा, रवि वर्मा, अमर सिंह, चरन सिंह, सूबेदार वर्मा, नरेंद्र सिकरवार, बुद्धसैन नेताजी, राजेंद्र डॉक्टर, ओमप्रकाश मास्टर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनक सिंह ने की और संचालन हरिओम बघेल द्वारा किया गया।

 

 

See also  Agra Crime News: दिन-दहाड़े बंद मकान में ताले तोडक़र 11 लाख की चोरी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement