- मथुरा पुलिस कर रही है कार सवार श्रद्धालु से पूछताछ
- ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जैत थाने में दी तहरीर
दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। धर्म नगरी मथुरा वृंदावन में होली महोत्सव पर ब्रज घूमने आए श्रद्धालुओं ने छटीकरा चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। यातायात पुलिस ने बिना सीट बैल्ट पहने ड्राइव करते हुए फोटो कर लिया था। इसी बात से नाराज हो कर कार सवार महिला पुरुषों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता कर दी।
आपको बता दे की मंगलवार सुबह छटीकरा चौराहा पर वृंदावन की तरफ जा रही कार सवार लोगों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता कर दी। कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
जानकारी के अनुसार कार सवार मुंबई में किसी कंपनी में नॉकरी करता है। घटना की सूचना मिलते ही जैत पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने कार सवारों को थाने ले आई। थाने पहुंचकर पुलिसकर्मी ने कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी है।