प्राचीन मातारानी के मंदिर में भक्तों ने कराया हवन पूजन, मंदिर में भक्तों ने किया प्रसाद वितरण व कराया कन्या भोज

Sumit Garg
2 Min Read

मैनपुरी,घिरोर;- नवरात्रि के पावन पर्व के उपरांत विजयदशमी के अवसर पर वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मंगलवार को नाहिली रोड स्थिति प्राचीन मातारानी के मंदिर में नगर पुरोहित पं जयदेव दीक्षित के मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कर देश और विश्व में शांति और उन्नति स्थापन के लिए हवन पूजन किया।विजयदशमी के अवसर पर संजय गुप्ता ने प्राचीन मातारानी मंदिर पर व रुद्र सिसौदिया ने सेवाज्ञ संथानम के कार्यकर्ताओं के साथ कन्या पूजा व भंडारा भोज का आयोजन वृन्दावन स्थित गोविंद मठ में कराया।अन्य भक्तों ने मंदिर में प्रसाद वितरण किया व घरों पर कन्या भोज का आयोजन भी हुआ।बाजार में जगह-जगह हुआ प्रसाद वितरण भी हुआ।

See also  आगरा में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

पं जयदेव दीक्षित बताते है कि भव्य निर्माणाधीन प्राचीन मंदिर में स्थापित मातारानी सदियों पुरानी है।बुजुर्गों और साक्ष्यों को देखे तो मातारानी की स्थापना बहुत पुरानी है।मातारानी की मान्यता भी काफी है।यहाँ पूजा अर्चना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।मातारानी के भक्त माता जागरण मंडल की देखरेख में भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्पित है।ऊपरी मंजिल में नौ देवियों की स्थापना सुनिश्चित है।

हवन पूजन के दौरान चेयरमैन यतींद्र जैन,राधेश्याम गुप्ता,शिव कुमार शास्त्री,सर्वेश गुप्ता,सुंदरम गुप्ता,अमन गुप्ता,आशीष गुप्ता,सेवाज्ञ संस्थानम के महानगर संयोजक रुद्र सिसोदिया,राहुल,कौशलेन्द्र तोमर,अमन पांडेय,अमित यादव,राज शर्मा,अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  प्रयागराज हाईकोर्ट का आगरा प्रशासन को बड़ा झटका, सत्संगियों पर लगाए गए सभी आरोप खारिज
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment