आगरा में धर्मेश सर का जलवा! समर डांस कैंप का भव्य समापन, बच्चों संग किया डांस, दर्शकों का जीता दिल

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
आगरा में धर्मेश सर का जलवा! समर डांस कैंप का भव्य समापन, बच्चों संग किया डांस, दर्शकों का जीता दिल

आगरा: डांस की दुनिया के सुपरस्टार धर्मेश सर (धर्मेश येलांडे) का जादू आगरा में खूब चला! 9 जून 2025 को आरोही इवेंट्स, यति एक्सपोजर और लिटिल एंजल्स स्कूल द्वारा आयोजित समर डांस कैंप का भव्य समापन सुरसदन में हुआ। इस कार्यक्रम में धर्मेश सर की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए।

धर्मेश सर की ‘जर्नी’ देख भावुक हुए डांस के ‘सरताज’

कार्यक्रम का शुभारंभ लिटिल एंजल्स स्कूल के निर्देशक किशन सिंह शाक्य ने किया। शाक्य ने बताया कि पिछले एक महीने से स्कूल में आगरा का यह सबसे बड़ा समर डांस कैंप चल रहा था। समापन समारोह में बच्चों ने धर्मेश सर की बचपन से लेकर अब तक की डांस जर्नी को मंच पर बेहद खूबसूरती से दर्शाया।

See also  Agra News: अछनेरा पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को दबोचा

बच्चों की इस प्रस्तुति को देख धर्मेश सर की आँखें भर आईं और वे भावुक होकर तुरंत स्टेज पर आ गए। उन्होंने बच्चों के साथ डांस किया और उन्हें डांस के कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। धर्मेश सर ने समर कैंप के सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

‘डांस का सरताज’ प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा

आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था का यह 8वां डांस कॉम्पिटिशन था, जिसका नाम ‘डांस का सरताज’ है। इस बार इसे जूनियर, सीनियर, डुएट और ग्रुप जैसी तीन कैटेगरी में बांटा गया था, जहाँ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

See also  सी.डी.ओ. की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक संपन्न, योजनाओं की रैंकिंग में सुधार के निर्देश

कार्यक्रम में ‘डांस इंडिया डांस’ फेम ऋषिका सिंह ने अपनी बुलेट पर धमाकेदार एंट्री करके पब्लिक को खड़े होने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इन दिग्गजों का रहा सहयोग

इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और संस्थाओं का सहयोग रहा।

इनमें डावर शूज से पूरन डावर, बी.एन ग्रुप के स्वामी अजय अग्रवाल, अशोक टाटा ग्रुप से रंजना बंसल, तपन ग्रुप से सुरेश चंद्र गर्ग, वी.जे ज्वेलर्स से अविचल वर्मा, बालाजी प्रॉपर्टी से रिंकेश अग्रवाल, जी.डी गोयनका से पुनीत वासिष्ठ, मोशन अकादमी से अरुण शर्मा, बलूनी पब्लिक स्कूल से सौरभ सिंह, ताज दवाखाना से डॉ. राशिद चौधरी, संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय से रवि चावला, जे.जे हॉस्पिटल से डॉ. शुभम लावनिया, खुसबू नमकीन से राजू अग्रवाल, आगरा रॉयल से मनोज जादौन, स्टारकास्ट एंजल्स से अशोक भूलचंदनी, फैशन सलोन अकादमी से शिशिर श्रीवास्तव, नेक्स्टन डांस स्टूडियो से प्रशांत चौहान, केक हाउस से सौकीन पॉवर, गुरूजी स्पाइस से अभिषेक चक्रवती, इलेक्स एडवरटाइजिंग से सुभाशिष चक्रवती, होटल हॉलिडे इन से प्रदीपट सिन्हा, और जल हिन्द से गगन मित्तल आदि शामिल थे।

See also  बुढ़ेरा प्रकरण में मृतक की दोनों बेटियों को दिलाए एक,एक लाख के चेक

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरोही इवेंट्स से अमित तिवारी, यति एक्सपोजर से अभिनव राघव, मनीष चोपड़ा, और प्रदीप वर्मा आदि की टीम सक्रिय रूप से लगी रही।

 

 

See also  भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पूनिया का फतेहपुर सीकरी में भव्य स्वागत, किये हनुमान जी के दर्शन
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement