अलीगंज तहसील में लेखपालों का धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Pradeep Yadav
1 Min Read

एटा,अलीगंज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील कर्मियों ने शनिवार को अलीगंज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गाजीपुर जनपद की कासिमाबाद तहसील में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के विरोध में किया गया। गिरफ्तार लेखपाल को जेल भेजे जाने से आक्रोशित तहसील कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच और लेखपालों के प्रति हो रहे कथित अन्याय पर रोक लगाने की मांग की।

धरने में जिला मंत्री जलज यादव, तहसील अध्यक्ष शब्बीर सिंह, तहसील मंत्री राजीव, कोषाध्यक्ष शिवांगी भारद्वाज, विनोद यादव, अनिल कुमार, रामनरेश सिंह, और जय नरेश सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लेखपालों के साथ भ्रष्टाचार के मामलों में भेदभावपूर्ण कार्रवाई हो रही है, जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि लेखपाल दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरी जांच होनी आवश्यक है।

धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, और ज्ञापन सौंपने के बाद तहसील कर्मियों ने आगामी रणनीति पर विचार करने की बात कही।

 

Contents
एटा,अलीगंज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील कर्मियों ने शनिवार को अलीगंज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गाजीपुर जनपद की कासिमाबाद तहसील में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के विरोध में किया गया। गिरफ्तार लेखपाल को जेल भेजे जाने से आक्रोशित तहसील कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच और लेखपालों के प्रति हो रहे कथित अन्याय पर रोक लगाने की मांग की।धरने में जिला मंत्री जलज यादव, तहसील अध्यक्ष शब्बीर सिंह, तहसील मंत्री राजीव, कोषाध्यक्ष शिवांगी भारद्वाज, विनोद यादव, अनिल कुमार, रामनरेश सिंह, और जय नरेश सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लेखपालों के साथ भ्रष्टाचार के मामलों में भेदभावपूर्ण कार्रवाई हो रही है, जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि लेखपाल दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरी जांच होनी आवश्यक है।धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, और ज्ञापन सौंपने के बाद तहसील कर्मियों ने आगामी रणनीति पर विचार करने की बात कही।

See also  आगरा में एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को पकड़ा, 70 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद
See also  आगामी त्योहारों की शांति और सुरक्षा के लिए डीसीपी ईस्ट का फ्लैग मार्च
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement