किरावली। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा तहसील क्षेत्र योगमय नजर आया। कस्बों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक योगाभ्यास कार्यक्रमों की धूम रही। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, विद्यालयों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
फतेहपुर सीकरी स्थित ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, अपर जिलाधिकारी (न्याय) धीरेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर सहित सैकड़ों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इस अवसर पर सांसद चाहर ने योग को जीवनशैली में शामिल करने की अपील करते हुए इसके वैज्ञानिक व आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला।किरावली स्थित के.एम. पब्लिक स्कूल में आयोजित योग सत्र में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोरध्वज सिंह इन्दौलिया, तहसीलदार दीपांकर, नायब तहसीलदार आर.पी. सिंह, पूर्व मंडी सचिव संजय पचहेरे, सभासद दानिश कुरैशी, भाजपा नेता हाजी कुरैशी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।किरावली थाना परिसर में भी थाना प्रभारी केवल सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया, जिससे स्वस्थ शरीर और अनुशासित जीवनशैली का संदेश दिया गया।
वहीं एम.बी.डी. कॉलेज, दूरा में श्री श्री रविशंकर की संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग” के योग शिक्षक विनय सिंह ठगेला द्वारा विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक डॉ. अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. एस.पी. वर्मा, अरविंद चाहर, मूलचंद राजपूत, बॉबी चाहर, ऋषिकुमार, तुलाराम कहरबार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।सभी कार्यक्रमों में सहभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे योग को नियमित दिनचर्या में अपनाकर स्वस्थ व सकारात्मक समाज निर्माण में योगदान देंगे।