खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के छठे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। पहला मैच दिगरौता टाइटन्स और बर्थला ग्लेडियेटर्स के बीच हुआ, जिसमें दिगरौता टाइटन्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में बर्थला ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर दिगरौता टाइटन्स को 109 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दिगरौता टाइटन्स ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से लक्ष्य पूरा कर लिया। दिगरौता टाइटन्स के धर्मेन्द्र को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं दूसरा मैच लादूखेड़ा केपटाउन और खेरागढ़ कमेटी के बीच हुआ। लादूखेड़ा केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। खेरागढ़ कमेटी ने संघर्ष करते हुए 9 विकेट पर केवल 64 रन ही बनाये। इस मैच में लादूखेड़ा केपटाउन ने 87 रन से शानदार जीत दर्ज की। लादूखेड़ा केपटाउन के नीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच को क्रिकेट महाकुंभ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।