क्रिकेट महाकुंभ के छठे दिन दिगरौता टाइटन्स और लादूखेड़ा केपटाउन ने जीता मैच

क्रिकेट महाकुंभ में दिगरौता टाइटन्स और लादूखेड़ा केपटाउन की शानदार जीत!

Sumit Garg
1 Min Read
क्रिकेट महाकुंभ के छठे दिन दिगरौता टाइटन्स और लादूखेड़ा केपटाउन ने जीता मैच

खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के छठे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। पहला मैच दिगरौता टाइटन्स और बर्थला ग्लेडियेटर्स के बीच हुआ, जिसमें दिगरौता टाइटन्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच की शुरुआत में बर्थला ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर दिगरौता टाइटन्स को 109 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में दिगरौता टाइटन्स ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से लक्ष्य पूरा कर लिया। दिगरौता टाइटन्स के धर्मेन्द्र को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वहीं दूसरा मैच लादूखेड़ा केपटाउन और खेरागढ़ कमेटी के बीच हुआ। लादूखेड़ा केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। खेरागढ़ कमेटी ने संघर्ष करते हुए 9 विकेट पर केवल 64 रन ही बनाये। इस मैच में लादूखेड़ा केपटाउन ने 87 रन से शानदार जीत दर्ज की। लादूखेड़ा केपटाउन के नीरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

See also  Lady Sub Inspector ने दर्दभरी चिट्ठी लिख बयां किया अपना दर्द, इंस्पेक्टर पर छेड़खानी के आरोप, Whatsapp Chat Viral

विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच को क्रिकेट महाकुंभ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में क्रिकेट प्रेमियों और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

See also  Agra News : संविदाकर्मी पर 238 करोड़ की संपत्ति का दावा, लेकिन साक्ष्य किसी पर नहीं, राकेश बंसल है विजय माल्या तो नहीं...,
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment