फतेहपुर सीकरी में जर्जर सडक मार्गों की संवरेगी सूरत, विधायक ने सड़कों के नवनिर्माण का किया शिलान्यास

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मनीष अग्रवाल

किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा जर्जर सड़क मार्गों की बदहाली दूर कराने हेतु प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में मंगलवार को विधायक द्वारा पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों और पार्टीजनों की मौजूदगी में दो सड़क मार्गों की शिलापट्टिका का अनावरण किया। बताया जाता है कि फतेहपुर सीकरी से मई, दयोनारी, सिकरौदा और डिठवार नगरिया तक 155 लाख और फतेहपुर सीकरी बस स्टैंड से आगरा दरवाजा तक 96.51 लाख की लागत से उक्त दोनों सड़क मार्गों का पुनर्निर्माण होगा। विधायक ने विधिविधान से कार्य का शुभारंभ किया।

See also  पेंट कर्मचारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

विधायक ने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र को पूर्णतः गड्डामुक्त किया जाएगा। समस्त जर्जर संपर्क मार्गों को सूचीबद्ध करते हुए सम्बन्धित पटलों पर अवगत कराया जा रहा है। विधायक ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं है। वह जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। क्षेत्र की जनता के हित उनके लिए सदैव सर्वोपरि हैं।

WhatsApp Image 2023 03 14 at 22.20.52 e1678813228941 फतेहपुर सीकरी में जर्जर सडक मार्गों की संवरेगी सूरत, विधायक ने सड़कों के नवनिर्माण का किया शिलान्यास

इस मौके पर वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर चौधरी, निवर्तमान चेयरमैन त्रिलोक चन्द मित्तल, विनोद सामरिया, योगेंद्र लोधी, मनोज सिंघल, होशियार सिंह, उदय सरपंच, राजवीर सिंह, मनोज अग्रवाल, मनीष गर्ग, भानुप्रकाश शर्मा, अल्ताफ कुरैशी आदि थे।

See also  अखिल भारतीय किसान यूनियन ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चकबंदी, खाद बीज बिजली पानी की आवाज उठाई
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment