जैथरा,एटा। नगर पंचायत जैथरा के नेहरू नगर मोहल्ले में “विकास” की गंगा बह रही है । गली में नालियों का गंदा पानी लगातार बह रहा है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बदबू और गंदगी से माहौल दूषित हो गया है।
निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत की ओर से न ही नालियों की सफाई कराई और न ही गली का निर्माण कराया। नालियां चोक हैं और गली में गंदे पानी का जमाव बना हुआ है। बच्चे स्कूल जाने में परेशानी झेल रहे हैं, जबकि बुजुर्ग फिसलने के डर से घर से कम ही निकल पा रहे हैं।
मौहल्ले के लोगों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मोहल्ले में विकास की नाव तो चल रही है, बस किसी जिम्मेदार को दिखाई नहीं दे रही।
फिलहाल मोहल्ले के लोगों में गंदगी और जिम्मेदारों की अनदेखी को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है।
