किसानों की तहरीर के बावजूद पुलिस ने नहीं लिखा अभियोग, चौकी प्रभारी बोले – “250 चोरियां हो चुकी हैं”
अछनेरा। थाना अछनेरा के अंतर्गत आने वाली कुकथला चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार मंगूरा और जानूथा गांव में किसानों के ट्यूबवेल से तार चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। चोर मौके पर ही तारों को जलाकर कीमती कॉपर वायर निकाल ले जाते हैं और फरार हो जाते हैं। किसानों का आरोप है कि कुकथला चौकी पुलिस उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
मंगूरा गांव के किसानों ने लगभग दो सप्ताह पहले 25 अगस्त को चोरी की घटनाओं की लिखित तहरीर चौकी प्रभारी को दी थी, लेकिन अब तक किसी भी किसान का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। किसानों का कहना है कि चौकी इंचार्ज उनसे बार-बार नई तहरीर की मांग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि बीते पिछले सप्ताह मंगूरा गांव के पांच किसानों के ट्यूबवेल पर चोरी हुई थी। किसानों ने मौके पर चौकी प्रभारी को बुलाकर तहरीर दी, मगर पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए केवल डायरी में विवरण दर्ज किया और अभियोग दर्ज करने की जरूरत नहीं समझी। इस बीच चोरों ने पड़ोसी गांव जानूथा में भी धावा बोल दिया और करीब आधा दर्जन ट्यूबवेल से तार उखाड़ ले गए।
इस संबंध में जब चौकी प्रभारी अनुज कुमार से पत्रकारों ने कार्रवाई की जानकारी मांगी तो वे भड़क गए और बोले – “250 चोरियां हो चुकी हैं, जो लिखना हो लिख लो।” सवाल उठता है कि जब पुलिस ही घटनाओं का ब्योरा साझा नहीं करेगी तो पत्रकार या आमजन सच्चाई कहां से जानेंगे?थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों की चोरी की घटनाओं का अभियोग दर्ज किया जाएगा और शीघ्र ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।