आगरा। भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं एंटी क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया ने आज पटवरी सब्जी मंडी में “एक पौधा बेटी के नाम” अभियान के तहत तुलसी माता के पौधे का घर-घर जाकर वितरण किया। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और उन्हें सुरक्षित एवं जिम्मेदार माहौल प्रदान करना है।
संगठन के ब्रांड एंबेसडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण कोहली ने बताया कि, “हम तुलसी के पौधे को बेटी के समान मानते हुए इसे सुरक्षित हाथों में सौंपना चाहते हैं। हमारा मानना है कि इस पौधे की देखभाल करते हुए लोग बेटियों के प्रति भी समान भाव रखेंगे और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करेंगे।”
इस अभियान के दौरान कुल 101 तुलसी के पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली के साथ कुमार पुष्कर, मुकेश कुशवाह, मनोज चौधरी, राजेंद्र कुशवाह, डॉ. भूरी सिंह, गंगा राम कुशवाह, मनीष कुशवाह और भूपे मिश्रा भी उपस्थित रहे।
यह अभियान बेटियों के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।