जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला बीएलओ को किया प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित

Sumit Garg
1 Min Read

सुल्तान आब्दी

शुद्ध एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद जरूरी

झाँसी : आज जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला बूथ लेबल अधिकारी श्रीमति दीप्ति रानी, शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने 225- गरौठा विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र का मतदेय स्थल संख्या-311 के बूथ लेवल अधिकारी दीप्ति रानी, शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित करने एवं भरे हुए गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर उनका शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक समय से पूर्व किये जाने पर इनकी प्रशंसा की ओर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को भी इसी निष्ठा, लगन और समयबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि SIR का कार्य समय पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, निर्वाचन कार्यालय प्रधान सहायक आरके पाल उपस्थित रहे।

See also  महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
See also  झांसी में इस्कॉन का जन्माष्टमी महोत्सव: भक्ति और संस्कृति का विराट संगम, 'राधे-श्याम' के जयघोष से गूंजा शहर
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement