जिलाधिकारी एसएसपी ने सुनी जनता की फरियाद

Sumit Garg
7 Min Read

झाँसी उत्तर प्रदेश 

 

सुल्तान आब्दी

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील टहरौली में जिलाधिकारी ने गणपत पुत्र पन्ने एंव परसादी लाल पुत्र भगवान दास निवासी पिपरा को स्वीकृत किए प्रधानमंत्री आवास, प्रार्थना पत्र का किया निस्तारण

 

भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर जांच करते हुए शिकायत का निस्तारण करने के दिए निर्देश

 

अधिकारी भ्रमण के दौरान क्षेत्र में पराली न जलाए जाने के लिए किसानों को करें जागरूक, खेत में आग लगाने से होने वाले नुकसान की भी दें जानकारी

 

शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए

 

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस तहसील टहरौली में शिकायतों को सुना और समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश

 

आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण लंबित रखने पर होगी कार्यवाही

 

तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

 

तहसील टहरौली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आज प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए स्वयं सत्यापित करें। उन्होंने कहा कि यदि फीडबैक के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा किए गए निस्तारण से असंतुष्ट होने की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें, उन्होंने गलत आख्या लगाकर निस्तारित की गई शिकायत पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

See also  बाइक रैली से तिरंगामय हुआ कस्बा, चेयरमैन प्रवीना सिंह ने दिखाई हरी झंडी

संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है, इसके साथ ही निस्तारित शिकायतों का फीडबैक भी लगातार लिया जाता है निस्तारण गुणवत्ता परक न होने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार योग्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि भ्रमण के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी क्षेत्र में पराली न जलाए जाने के लिए किसानों को करें। जागरूक। उन्होंने चौपाल लगाते हुए खेत में आग लगाने से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दिए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वितरण हेतु टोकन के आधार पर सहजता से ग्रामवार डी एपी किसानों को वितरित की जा रही है।

See also  घातक चोटें पहुंचाने कें तीन आरोपियों को तीन वर्ष कैद... #AgraNews

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिक संख्या में आए भूमि पैमाइश सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24 सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा 447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए पुक्खन पत्नी स्वर्गीय रनमत ने निवेदन किया कि प्रार्थीया पुखन्न पत्नी स्व० रनमत निवासी पिपरा थाना टहरौल तहसील टहरौली की मूल निवासी है प्रार्थीया के मकान के सामने से विपक्षी सुरेश पुत्र ढडकोले ने प्रार्थीया के मकान के सामने से रास्ते में दिवार खड़ी कर दी है,प्रार्थीया ने जिसकी सूचना थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस और लेखपाल द्वारा मौके पर आकर दीवार तोड दी थी। जिसके वाद फिर भी विपक्षी ने द्वावारा से उस रास्ते पर कब्जा कर लिया है और प्रार्थीया के मना करने पर विपक्षी गाली गलोच व धमकी देते है विपक्षी कहता है कि मेरी सरकार आने दो में तुम्हारा घर भी तुड़वा देगे विपक्षी दबंग एवं पैसे वाला है।अतः निवेदन है कि मौके पार जॉच कर विपक्षी पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे अति कृपा होगी।

See also  किरावली में पूजित अक्षत से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आह्वान

जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम और सीओ टहरौली को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर जांच करते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थी पर शादीलाल पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम पिपरा एवं गणपत पुत्र पन्ने निवासी ग्राम पिपरा विकासखंड चिरगाँव तहसील टहौली ने प्रार्थना पत्र देते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में आने के बाद भी अभी तक आवास नहीं मिला है।

जिलाधिकारी ने दोनों पत्र प्रार्थना पत्रों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण स्वीकृत करते हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य,एसडीएम टहरौली गौरव आर्या सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  आगरा कॉलेज में LL.M. प्रवेश की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, 19 मई को होगी काउंसलिंग
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement