भीम नगरी आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

Aditya Acharya
2 Min Read

विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश रहे उपस्थित

राजेश कुमार

आगरा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भीम नगरी के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को अम्बेडकर भवन से शोभायात्रा में आ रहे पेड़ों की

बाधा सम्बन्धित समस्या के निस्तारण हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण कराने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने काजी पाड़ा में नाले की साफ-सफाई हेतु नगर निगम व अंबेडकर भवन में बिजली कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग तथा शोभायात्रा वाले मार्ग पर डिश केबल तारों को हटाने हेतु मनोरंजन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।

See also  फतेहपुर सीकरी स्मारकों में हादसों के बाद आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने शोभायात्रा निकलने के दौरान पुलिस सुरक्षा, पानी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने एवं काजी पाड़ा में सुलभ शौचालय की मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने तथा शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दिनांक 14 व 15 मार्च को शराब व मांस की दुकानें बंद रखने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झांकी निकालने वालों को एक प्रोफार्मा भरकर थाने में जमा करना होगा।

बैठक में विधायक डॉ. जी एस धर्मेश ने शीघ्र भीम नगरी आयोजन के दौरान होने वाले विकास कार्यों को पूर्ण करने की बात कही ।

See also  आगरा सिंगापुर कर्निवाल में मात्र 50 रुपए में स्कूटी जीतने का अवसर, लोग आजमा रहे अपनी किस्मत  

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  एचईओ अछनेरा के खिलाफ शिकायत पर विभाग ने साधी चुप्पी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.