आगरा के जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को बटेश्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
तैयारियों का जायजा
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, हेलीपैड, सांस्कृतिक संकुल परिसर और मुख्यमंत्री के संभावित आगमन सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क मरम्मत तथा सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों को जिला पंचायत तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को शीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अस्थायी हेलीपैड के जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल और आसपास समुचित सफाई हेतु डीपीआरओ तथा सम्बंधित को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभा स्थल, मंचीय व्यवस्था, व्यवस्थित होर्डिंग स्थापना वॉल पेंटिंग, बेरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी गंभीरता से और समय पर की जाए।