जिलाधिकारी का आदेश हवा में उड़ाया ?

admin
By admin
1 Min Read

एटा (पवन चतुर्वेदी) । 10 वर्षीय स्थानांतरण नीति के अंतर्गत जिलाधिकारी एटा ने 1 जुलाई 2023 को अपने कार्यालय से एक आदेश उपजिलाधिकारी/तहसीलदार अलीगंज एवं उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सदर एटा को जारी किया। जिसमें10 वर्ष से एक ही तहसील में कार्यरत लेखपाल श्री यदुवीर सिंह का स्थानांतरण तहसील सदर एटा से अलीगंज व अलीगंज में कार्यरत लेखपाल श्री शिवा सक्सेना का ट्रांसफर तहसील अलीगंज से तहसील सदर एटा कर दिया गया ।

यह आदेश कार्यालय जिलाधिकारी एटा , संख्या – 2933/ सात – भूलेख , दिनांक 1 जुलाई 2023 को जारी हुआ ।

आदेश जारी होने के 6 माह बाद भी अब तक लेखपालों का स्थानांतरण नहीं किया है। इन लेखपालों का स्थानांतरण क्यों नहीं हुआ है ? , यह तो अलीगंज व सदर एटा तहसील का तहसील प्रशासन ही बता सकता है ।

See also  गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ सेवा सदन में श्रद्धांजलि, बापू को याद किया गया

सूत्रों की माने तो इन दोनों लेखपालों का अपनी-अपनी तहसीलों में दबदबा है जो जिलाधिकारी के आदेश पर भी भारी पड़ रहा है। लेकिन जब सरकारी विभागों द्वारा ही जिलाधिकारी के आदेश की अवमानना की जाएगी तो इसका आम जनता में क्या संदेश जाएगा ।

See also  अयोध्या के एडीएम सुरजीत सिंह की रहस्यमयी मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
Share This Article
Leave a comment