जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों का मिला प्रतिफल, शहर में एक्यूआई 200 से घटकर 112 किया गया दर्ज

admin
By admin
1 Min Read

राजेश कुमार

आगरा ।  बुधवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशों के अनुपालन में आज भी नगर निगम तथा फायर ब्रिगेड द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों, ताजमहल के आसपास, राजा मंडी, शास्त्रीपुरम, एमजी रोड, फतेहाबाद रोड इत्यादि क्षेत्रों में शिफ्टबार अभियान चलाया गया।

स्मॉग गन,पानी के टैंकरों से छिड़काव किया गया। रोड के किनारे जमा धूल को हटाया गया तथा पेड़ पौधों पर धूल जमा न होने देने हेतु वाटर मिस्ट वाहन का प्रयोग कर छिड़काव का अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त अभियान को लगातार संचालित करने तथा खुले रखे बिल्डिंग मैटेरियल को ढक कर रखने, निर्माण सामग्री पर जल का छिड़काव करने तथा निर्माणाधीन भवनों को ग्रीन नेट से ढक कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने तथा वायु प्रदूषण के मानकों का अनुपालन न करने बालों, कूड़ा जलाने पर जुर्माना तथा कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

See also  आगरा :फतेहपुर सीकरी में पुलिस की तानाशाही ने बढ़ाया तनाव डकैतों की तरह घर में घुसी पुलिस, मचाया जमकर उत्पात, लाइसेंसी राइफल जब्त

जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को प्रतिदिन की कृत कार्यवाही से निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।

See also  दर्जन भर से अधिक टैम्पो चालकों का हुआ पंजीकरण, आगरा यातायात पुलिस का अभियान जारी
Share This Article
Leave a comment