रिहावली चैक डैम की 07 दिन में दें सर्वे रिपोर्ट : जिला पंचायत अध्यक्ष

3 Min Read

आगरा में सिंचाई व्यवस्था सुधार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए निर्देश

आगरा : आगरा जिले में सिंचाई व्यवस्था सुधार को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया ने मंगलवार को सिंचाई बन्धु की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में कृषि अधिकारी और जलनिगम के अधिकारी अनुपस्थित थे, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे बैठक में उपस्थित हों, लेकिन वे अनुपस्थित रहे। इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद की सभी नहरों की सिल्ट सफाई कराकर नहरों में पानी संचालित कर नहरों की टेल तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि आगरा में राजवाह, आगरा जो आदर्श नहर घोषित है, उसकी परियोजना को जल्द स्वीकृत कराकर प्रस्तावित कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि राजवाह टर्मिनल की सफाई हेतु जो पूर्व में निर्देशित किया गया था, वो अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि उक्त राजवाह की सफाई कराकर पटरी का सुदृढीकरण/सौंदर्यीकरण 7 दिन के अंदर कराकर उन्हें अवगत कराया जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नहरों की पटरियों पर जहां-जहां कचरा आदि पड़ा हुआ है, उसे हटवाकर पटरियों को सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद ब्लॉक के अंतर्गत रिहावली ग्राम में प्रस्तावित चैक डैम का लघु सिंचाई एवं सिंचाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कर 7 दिनों के अंदर सर्वे रिपोर्ट से उन्हें उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत लाइनों को सही कराया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए।

वन विभाग को निर्देश दिए गए कि बिचपुरी ब्लॉक के मजरों में विकसित कराए जाने वाले नगर वन की कार्य योजना (डीपीआर) उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कराया जाए। नहर की पटरियों एवं नहर के किनारों की खाली पड़ी जमीन पर भी वृक्षारोपण कराया जाए।

बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाए तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराए जाए।

बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग आगरा, निचली मांट शाखा गंग नहर, मथुरा एवं सिंचाई खण्ड, हाथरस के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version