आगरा । उत्तर प्रदेश के जैतपुर क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का अत्याचार देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मूर्ति का अनावरण करने के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया।
जैतपुर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे, जिला सचिव अरविंद यादव, सोशल मीडिया प्रभारी मोनू अहीर, आदिल मिर्जा और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर से ही उठाकर थाने में बैठा दिया। सपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने बाह कोतवाली पहुंचकर पुलिस प्रशासन से तीखी नोक-झोंक के बाद कार्यकर्ताओं को छुड़ाया।
सपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार और उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और पुलिस प्रशासन ऐसे ही कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करता रहेगा तो भारी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता पूरे जिले में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया ताकि वे कार्यक्रम का विरोध न कर सकें। उन्होंने कहा कि यह सरकार का लोकतंत्र विरोधी कृत्य है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर दुबे, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष आदिल मिर्जा, विधानसभा अध्यक्ष राजेश यादव एडवोकेट, जिला सचिव अरविंद यादव, नगर अध्यक्ष रमेश यादव, देवेंद्र राजपूत, शैलेंद्र राजपूत, विशाल अरेला, राम कैलाश, मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी मोनू अहीर, राधेश्याम वर्मा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।