Agra News, आगरा के खेरागढ़ में उटंगन नदी में हुए मूर्ति विसर्जन हादसे को लेकर बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर अस्थायी बांध बनवाकर नदी का पानी निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है ताकि लापता लोगों की तलाश की जा सके।
यह अस्थायी बांध घटना स्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर पीछे सीमेंट के कट्टों में बालू भरकर बनाया गया है और पानी निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
हादसा गुरुवार (नवमी) को हुआ जब कुसियारपुर डूगरवाला गांव के 13 युवक मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करते समय गहरे पानी में डूब गए थे।
अब तक की जानकारी के अनुसार:
1 युवक (विष्णु) को बचा लिया गया है।
5 लोगों के शव (ओमपाल, गगन, मनोज और दो अन्य) निकाले जा चुके हैं।
7 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
लापता लोगों की खोज के लिए पैरा फोर्स, NDRF की टीम, SDRF की टीम, फ्लड कम्पनी पीएसी की टीमें, और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ग्रामीण भी हादसे के बाद से लगातार नदी किनारे डटे हुए हैं।