झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
*मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न*
*मण्डल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को 22 जनवरी को लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा*
*चयनित प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग की बेबसाईट www.upculture.nic.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य*
संस्कृति उत्सव-2026 के अन्तर्गत आज मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें झाॅसी, जालौन एवं ललितपुर के जिला स्तरीय चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में लोक नृत्यों, लोक गायन, शास्त्रीय गायन, काव्य पाठ एवं लोक वाद्यों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की नृत्य में नन्दनी कुशवाहा एवं दल प्रथम, गायन में दिव्यांशी लखेरा, वादन में अंशुल टुकवार (सारंगी) प्रथम रहे तथा जनमेजय सिंह (सितार) का निर्णायक मण्डल ने प्रथम स्थान पर चयन किया। काव्य पाठ में निखिल वर्मा का चयन किया गया।
मण्डल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 22 जनवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। उसके उपरांत 22 जनवरी 2026 को आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 23 जनवरी 2026 को मुख्य कार्यक्रम हेतु रिहर्सल कराया जायेगा तदोपरांत मुख्य कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

डाॅ0 मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक, राजकीय संग्रहालय, ने यह भी कहा कि चयनित प्रतिभागियों को संस्कृति विभाग की बेबसाईट www.upculture.nic.in पर जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
निर्णायक मण्डल में बृजलता मिश्रा, माता प्रसाद शाक्य, श्रीमती अंशुल सक्सेना एवं वंदना कुशवाहा रही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियंका अपर आयुक्त (न्यायिक) झाॅसी ने किया समिति के सदस्य के रुप में डी0के0 शर्मा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं श्री सुरजीत सिंह सहायक सूचना निदेशक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
