मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर अधीनस्थों को दिए दिशा-निर्देश

तीर्थधाम बटेश्वर में मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी

आगरा । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व रविवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी , जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी और पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों संग दौरा किया।

सर्वप्रथम सभी अधिकारी सांस्कृतिक संकुल भवन परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने भवन परिसर और श्री अटल जी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा उसकी तैयारी को परखा। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था और दर्शक दीर्घा को देखा। बैठने की व्यवस्था और मंच को लेकर संबंधित अधिकारी को सुधार हेतु निर्देश दिए। हेलीपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया, जहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात मंडलायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग हुई, जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा हेतु पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

See also  Etah News: अलीगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत विस्तार से बताया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे, मुख्यमंत्री का सर्वप्रथम हेलीपोर्ट पर आगमन के पश्चात जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री संकुल भवन पहुंचेंगे जहां वे भवन परिसर और श्रद्धेय अटल की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री अटल जी के पारिवारिक जनों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद सभा स्थल पर पहुंच कर बृज दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा और लगभग 105 करोड़ की विभिन्न योजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। बृज की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।

मुख्यमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम होने के एक दिन बाद यहां विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। वहीँ पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि नसीरपुर से बटेश्वर आने वाली रोड पर सभी बाहरी और बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। संकुल भवन परिसर के अंदर, मकान की छतों पर और कार्यक्रम स्थल के चारों ओर तैनात सुरक्षाकर्मी से मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे।

See also  धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा दर्ज कें आदेश

मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी पॉइंट पर जिन पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है वह सभी आपस में समन्वय स्थापित कर लें। उनकी ड्यूटी पॉइंट पर किसी भी तरह की समस्या होती है तो अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसका त्वरित समाधान करें। सुबह 9 से लेकर दोपहर 2 बजे तक सभी अपने ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मंडलायुक्त ने सुव्यवस्थित ढंग से पार्किंग, कहीं भी जाम ना लगे और जन सामान्य को आने-जाने में कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए के निर्देश दिए। सभा स्थल के सभी प्रवेश द्वार पर चेकिंग टीम को सुरक्षा की दृष्टि से हर व्यक्ति की चेकिंग करने।कार्यक्रम के दौरान और कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी साफ सफाई रहनी चाहिए।

See also  आगरा में खनन माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल

मुख्यमंत्री और सभी वीवीआईपी के निकल जाने के बाद भी लोगों को जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी निर्देशित किया गया।

See also  धोखाधड़ी आरोप में मुकदमा दर्ज कें आदेश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment