पीसीएस परीक्षा की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने ली बैठक, सर्दी से बचाव हेतु इंतजाम व कम्बल वितरण के संबंध में दिये निर्देश

Rajesh kumar
4 Min Read
पीसीएस परीक्षा की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त ने ली बैठक, सर्दी से बचाव हेतु इंतजाम व कम्बल वितरण के संबंध में दिये निर्देश
आगरा। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की तैयारी को लेकर आगरा मण्डल में व्यापक रूप से समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पीसीएस परीक्षा की तैयारियों, सर्दी से बचाव के इंतजाम और कम्बल वितरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

पीसीएस परीक्षा के लिए जिलों में तैयारियां

बैठक में मण्डलायुक्त ने बताया कि आगरा जिले में 41, मथुरा में 22, फिरोजाबाद में 13 और मैनपुरी में 13 परीक्षा केंद्र हैं। इन सभी केंद्रों पर लगभग 38,000 अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे हैं। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और सहायक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं, और कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

See also  चुरियारी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

परीक्षा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और फिरोजाबाद में पुलिस विभाग के साथ एक अंतिम प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाना बाकी है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त/एसएसपी एक बार सभी केंद्रों का पुनः निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी हो, उसे शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रों के आसपास किसी प्रकार की भीड़ नहीं होनी चाहिए और विशेष ध्यान सवेंदनशील केंद्रों और शहर से दूर स्थित केंद्रों पर दिया जाए।

शुद्धता और शांति के साथ परीक्षा आयोजित करने के निर्देश

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने बैठक में यह भी कहा कि परीक्षा में शुद्धता और शांति बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी अनौपचारिक या असत्यापित बयान न दिया जाए और परीक्षा को पूरी तरह से शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।

See also  UP न्यूज़: इस IPS अफसर का हुआ ट्रांसफर

सर्दी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम

बैठक में सर्दी से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की भी समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आगरा जिले में 260 स्थानों पर, मथुरा में 185, मैनपुरी में 103 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्था भी की गई है। आगरा में 26, फिरोजाबाद में 80, मैनपुरी में 13 और मथुरा में 29 शेल्टर होम और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

मथुरा में बाहरी पर्यटकों के लिए निजी धर्मशालाओं का भी सहयोग लिया गया है। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्धन और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शेल्टर होम में सभी सुविधाएं पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए और रात्रि में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।

See also  होमगार्ड कमांडेंट ने पत्नी के साथ बनाई रील्स, भूल गए कि पहने थे वर्दी

कम्बल वितरण में गुणवत्ता पर जोर

मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि कम्बल वितरण में केवल उच्च गुणवत्ता वाले कम्बल ही दिए जाएं और अगर किसी भी कम्बल की गुणवत्ता खराब होती है, तो उसे तुरंत बदलवाया जाए। साथ ही, कम्बल वितरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही पात्र लोगों को कम्बल दिए जाएं।

 

See also  होमगार्ड कमांडेंट ने पत्नी के साथ बनाई रील्स, भूल गए कि पहने थे वर्दी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement