डीजे साउंड सर्विस संचालक की गला दबाकर हत्या, रुपए मांगने को लेकर हुआ था डीजे सुचालक से विवाद

admin
By admin
1 Min Read

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गाव कछुआ निवासी सनी जाटव जनपद मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के बगिया में एक किराए की दुकान में डीजे साउंड सर्विस 3 साल से संचालित कर रहा था।

सनी जाटव पास के ही गांव नगला कुआं में अपने एक दोस्त के घर रहता था। सोमवार को शाम 4:00 बजे के लगभग शनि के दोस्त गोपाल की मां से₹2000 मांगने को लेकर विवाद हो गया था ।जिसके चलते गोपाल और उसकी मां व अन्य परिजनों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ मारपीट करती थी।

घटना के कुछ घंटे बाद डीजे संचालक सनी अचानक गायब हो गया । जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। सुबह के समय शनि का शव झाड़ियां में पड़ा मिला। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शनि के शव को कब्जे में कर लिया । देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सनी की हत्या गला दबाकर की गई है।

See also  Etah News: पानी लगाने को लेकर विवाद, ग्रामीण के साथ मारपीट

पुलिस में मृतक के शव को हत्या की गुप्ती सुलझाने के चलते पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

See also  विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित किया गया मैराथन दौड़, युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग
Share This Article
Leave a comment