“प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण” – सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस

Arjun Singh
2 Min Read

झांसी: सौरमंडल के सभी नौ ग्रहों में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ मानव जीवन संभव है। पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने वाले आवश्यक तत्व – ऑक्सीजन, संतुलित तापमान और विशाल जल भंडार – से युक्त पर्यावरण को संरक्षित करने के महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ, आज दिनांक 23 अप्रैल, 2025 को सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सक्रिय JPIC (न्याय, शांति और अखंडता सृजन) एवं इको क्लब की छात्राओं ने “Our Power Our Planet” की थीम पर आधारित एक विशाल रैली का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन और प्रबंधक महोदया सिस्टर डिगना की गरिमामयी अध्यक्षता में यह रैली पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश लेकर निकली।

See also  अलकायदा लेगा अतीक-अशरफ की हत्या का बदला, पत्र से दी धमकी

विद्यालय के समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए – “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ”। स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ छात्राओं ने डी.आर.एम. कार्यालय और स्टेशन रोड से होते हुए चित्रा चौराहे तक रैली निकाली और रास्ते में जनसमूह को बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का आह्वान किया।

विद्यालय की प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं ने भी पृथ्वी दिवस के महत्व को दर्शाने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय सभा में छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, मनमोहक नृत्य नाटिकाओं और प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।

See also  UP NEWS: UP के 10 सीनियर IAS अफ़सर आज बनेगे अपर मुख्य सचिव (ACS)

इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान, सभी छात्राओं ने पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने की दृढ़ शपथ ली। उन्होंने जैविक खाद बनाकर प्रकृति के संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या सिस्टर मर्लिन ने पूरे विद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया और सभी से पर्यावरण की स्वच्छता और संरक्षता को बनाए रखने की अपील की। इस प्रेरणादायक आयोजन ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।

See also  ऑपरेशन जागृति: ADG ने मैनपुरी में जगाई उम्मीद, चौकीदारों को मिली साइकिल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement