- प्रवीना सिंह ने अन्याय के खिलाफ न्याय और बेईमानी के खिलाफ ईमानदारी का जताया संकल्प
- विकास का मॉडल बनेगी किरावली नगर पंचायत
किरावली। नगर पंचायत किरावली के निवर्तमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में स्थापित किये विकास के कीर्तिमानों के बलबूते अर्जित उनकी लोकप्रियता से भाजपा प्रत्याशी प्रवीना सिंह को मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा संगठन भी गदगद है। मंगलवार को प्रवीना सिंह के कार्यालय पर विधायक चौधरी बाबूलाल, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम, अंजू लता, यशपाल राणा और अन्य पार्टी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में मिले फीडबैक से पार्टीजन भी बेहद खुश नजर आए। बैठक में मौजूद विनोद अग्रवाल ने कह दिया कि जनता जनार्दन के मिल रहे समर्थन से प्रवीना सिंह की जीत का अंतर उनकी जीत से भी बड़ा होगा। समस्त वर्गों का वोट रूपी आशीर्वाद प्रवीना सिंह को मिलेगा।
आपको बता दें कि जनसंपर्क से पूर्व कार्यालय पर आहूत समीक्षा बैठक में जीत का खाका खींचा गया। बूथ कमेटियों को सक्रिय करते हुए अधिक से अधिक युवाओं की तैनाती करने की बात कही गयी। इस दौरान प्रवीना सिंह ने भी अपना एजेंडा जाहिर करते हुए कहा कि किरावली नगर पंचायत के इस समर में वह क्षेत्र के समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उतरी हैं। एक बहू होने का अपना फर्ज निभाते हुए क्षेत्र के समस्त बुजुर्गों, माताओं और बहिनों का स्वाभिमान सर्वोपरि रहेगा। स्पष्ट और सुनियोजित विजन के साथ किरावली को जनपद की मॉडल नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
विनोद अग्रवाल के अधूरे कार्यों को करूंगी पूरा
बैठक और जनसंपर्क के दौरान प्रवीना सिंह ने कहा कि किरावली नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर विनोद अग्रवाल ने उनको अपना समर्थन दिया है। इस भरोसे को कभी कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में विनोद अग्रवाल ने जिन विकास कार्यों का सूत्रपात किया था, उनको हर हालत में मुकाम तक पहुंचाया जाएगा। नगर पंचायत में भाई भतीजावाद को हावी नहीं होने दिया जाएगा। पूर्ण पारदर्शिता के साथ समस्त कार्य होंगे।
विभिन स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत
मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान प्रवीना सिंह और विनोद अग्रवाल का हनुमान मंदिर, मौहल्ला व्यापारियान, पार्टी कार्यालय, मुख्य बाजार आदि स्थानों पर साफ़ा और फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रवीना सिंह को बुजुर्गों और महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद दिया।