मैनपुरी: मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के राजा बाग इलाके में एक महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला 5 साल पहले हुई नेहा और गौरव सक्सेना की शादी से जुड़ा है। नेहा ने आरोप लगाया कि उसके पति गौरव और सास उसे दहेज के लिए रोजाना परेशान करते थे।
नेहा ने अपनी परेशानियों को लेकर अपने पिता से शिकायत की थी। नेहा ने बताया कि जब उसने अपने पिता से कहा कि उसकी सास और पति दहेज की मांग कर रहे हैं, तो उसके पिता ने जवाब दिया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अभी हमें पैसे नहीं हैं।
इस पर नेहा ने अपने पति से यह बात कही, जिसके बाद दोनों ने मिलकर रात करीब 2:00 बजे नेहा के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। नेहा ने अपनी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई, और पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।