आगरा – आगरा-शमसाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत श्यामो और आस-पास के कई गांवों में पशुओं की अचानक मौत से किसान सदमे में हैं। यहां एक दर्जन से अधिक भैंसों की कथित तौर पर ‘हार्ट अटैक’ से मौत हो चुकी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पोस्टमार्टम में सामने आया सच
आज सुबह 5 बजे गौरव शर्मा की 8 महीने की गर्भवती भैंस की अचानक मौत हो गई। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा अधिकारी भुवनेश कुमार से भैंस का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। दोपहर में, पोस्टमार्टम के दौरान भैंस के पेट से तीन लोहे की कीलें मिलीं, जो उसके दिल में धंसी हुई थीं। इन कीलों की वजह से ही भैंस को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सकों का मानना है कि अन्य भैंसों की मौत का कारण भी इसी तरह का हो सकता है। फिलहाल, भैंस के सैंपल को जांच के लिए मथुरा की लैब में भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
मुआवजे की मांग और बीमा कराने की अपील
श्यामो गांव में शेर सिंह, जगदीश प्रसाद, पप्पू, जयप्रकाश, केदार सिंह, पूरन सिंह और सियाराम सहित कई पशुपालकों की गर्भवती भैंसों की भी इसी तरह मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जिलाधिकारी से प्रभावित पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
लोधी ने किसानों से अपने पशुओं का बीमा कराने का आग्रह भी किया है। उन्होंने बताया कि सरकार 70% की छूट पर बीमा योजना चलाती है, जिसमें 900 से 1000 रुपये के प्रीमियम पर भैंस के लिए 75,000 रुपये और गाय के लिए 65,000 रुपये तक का मुआवजा मिल सकता है। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को गौशालाओं से मुफ्त में गाय लेने और प्रति गाय 1500 रुपये का मासिक अनुदान प्राप्त करने की सरकारी योजना के बारे में भी बताया।