डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को चार प्रतिष्ठित अवॉर्ड

Manisha singh
2 Min Read

आगरा। आगरा कीं युवा गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. नीहारिका मल्होत्रा को देश भर के गायनेकोलॉजिस्ट के बीच चार प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। साथ ही उनकी चार पुस्तकों का लोकार्पण किया गया है। यह शहर के लिए गौरव की बात है। शहर के कई अन्य चिकित्सकों ने भी हैदराबाद में में आयोजित स्त्री रोग विशेषज्ञों के अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया और महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए।

गौरतलब है कि 6 से 10 जनवरी तक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद में 66वीं ऑल इंडिया आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल कांग्रेस (एआईसीओजी—2024) आयोजित की जा रही है। इसमें देश भर के 10000 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया है। इसी सम्मेलन में डॉ. नीहारिका को डॉ. मेहरू दारा हंसौतिया अवॉर्ड—2023, दो प्रमुख वर्गों में डॉ. डीसी दत्ता अवॉर्ड—2023 और फॉग्सी इमेजिंग साइंस अवॉर्ड—2023 से नवाजा गया है।

See also  सपा नेता का जाली नोटों का खेल हुआ बेनकाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि डॉ. नीहारिका मल्होत्रा आगरा में मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम कीं निदेशक होने के साथ ही स्मति संस्था कीं अध्यक्ष हैं और आईएचआरओ सहित कई स्थानीय सामाजिक संगठनों से जुड़ी हैं। वे फेडरेशन ऑफ आब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फॉग्सी) की यंग टेलेंट कमेटी कीं चेयरपर्सन भी हैं, जो देश भर में युवा गायनेकोलॉजिस्ट का नेतत्व करती है।

इधर सम्मेलन में आगरा से डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. आरती मनोज, डॉ. रूचिका गर्ग, डॉ. सविता त्यागी, डॉ. मनील जैन, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सुधा बंसल, डॉ. केशव मल्होत्रा सहित कई अन्य चिकित्सकों ने भी महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए। पीजी छात्रों के लिए डॉ. रूचिका गर्ग की पुस्तक का लोकार्पण किया गया। डॉ नीहारिका की पोस्टमार्टम केयर, फौगसी अपडेट्स, क्लिनिकल फोकस ऑफ एंडोमेट्रियोसिस, न्यू मौलिक्युल्स एंड ड्रग्स पर चार पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

See also  पेड़ से टकराई कार हादसे में पिता-पुत्र समेत चार की मौत
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a comment