झांसी: नवचंडी महायज्ञ में डॉ. संदीप सरावगी ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
झांसी: नवचंडी महायज्ञ में डॉ. संदीप सरावगी ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

झांसी: ग्वालियर रोड स्थित सिमरधा में शिवानी होटल के पास, माँ आदिशक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस पर नवचंडी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके आगमन पर तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें पट्टिका पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

माँ आदिशक्ति सेवा समिति पिछले तीन वर्षों से लगातार इस महायज्ञ का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम आयोजक इशा कुशवाहा के नेतृत्व में, 30 जून को कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल भंडारे और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

See also  फतेहपुर सीकरी: बारात में दूल्हे को जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

अपने संबोधन में डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि सनातन धर्म में नारी को शक्ति के रूप में देखा जाता है। उन्होंने जोर दिया कि हमारे धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है और यह पर्व सभी सनातनी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा धर्म हमें महिलाओं की रक्षा एवं सम्मान करना सिखाता है।”

डॉ. सरावगी ने बताया कि उनकी संस्था संघर्ष सेवा समिति महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, और उनका अनुषांगिक संगठन संघर्ष महिला संगठन मुख्यतः इसी विषय पर लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है महिलाओं को रोजगारपरक बनाना, जिससे वे समाज में स्वयं को सम्मानित दृष्टि से स्थापित कर सकें।” डॉ. सरावगी ने आयोजक मंडल द्वारा किए जा रहे भव्य आयोजन की सराहना की और सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

See also  महा आयोजन के लिए अधिकारियों से किया संवाद, ऐतिहासिक और दिव्य होगा ग्यारह सौ कुंडीय रुद्र महायज्ञ -राजकुमार चाहर

इस अवसर पर तुषार खटीक, कुनाल खटीक, शिवम कोस्टा, सोहिल कुशवाहा, देवेंद्र कुमार, सूरज कुशवाहा के साथ संघर्ष सेवा समिति से नीलू रायकवार, संदीप नामदेव, मास्टर मुन्नालाल, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, सूरज प्रसाद वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

 

 

See also  तहसील अलीगंज में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरित -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement